दौसा प्रकरण: आईएमए के चिकित्सकों ने दीपक जलाकर की प्रार्थना

 


मेरठ। इंडियन मेडिकल एसोएिशन मेरठ ब्रांच ने शनिवार शाम आईएमए प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें चिकित्सकों ने दीपक जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में लगभग 80 चिकित्सकों ने भाग लिया।

गौरतलब है कि आईएमए की महिला सदस्य डा. अर्चना शर्मा निवासी दौसा राजस्थान को एक मरीज के इलाज के दौरान मृत्यु पश्चात उत्पीड़न किया गया था। पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों व छुटभैया नेताओं द्वारा प्रताड़ित किया गया था, गलत धाराओं में आरोपित बनाया गया था। इससे आहत होकर डा. अर्चना ने आत्महत्या कर ली थी और अपनी बेगुनाही का सबूत सुसाइड नोट में लिखा था। उन्होंने अपने नोट में अपील भी की थी कि बेगुनाह डाक्टरों को न सताया जाए। इस घटना के विरोध में आईएमए के चिकित्सक 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए थे, यह हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई। श्रद्धांजलि सभा में आईएमए की अध्यक्षा डा. रेनू भगत, सचिव डा. अनुपम सिरोही, डा. मनीषा अग्रवाल, डा. सुशील कुमार गुप्ता, डा. अनिल नौसरान, डा. संदीप जैन, डा. शिशिर जैन, मीडिया प्रवक्ता सोहनलाल आदि चिकित्सक मौजूद रहें। 

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच