22 मार्च को तिसंग से लापता हुए युवक के परिजनों ने पुलिस चौकी पर किया प्रदर्शन

 


Farid ansari

जानसठ। थाना क्षेत्र के गांव तिसंग से 22 मार्च को एक युवक लापता हो गया था जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। युवक के परिजनों ने गांव के गणमान्य लोगो कय्यूम अली, क़ासिम और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजन वालिया के साथ स्थानीय पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। चौकी प्रभारी अमरपाल शर्मा ने ओर ज्यादा तेज कार्रवाई करने की बात कही है। पीड़ित परिजनों ने जिस संदिग्ध युवक पर बेटे को गायब करने का शक जाहिर किया है उसे पुलिस चौकी पर बुलाकर पूछताछ भी की गई। उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को तिसंग से साकिब पुत्र अनीस कुरैशी दोपहर के वक्त गांव से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसके बाद उसका आज तक नहीं पता नहीं चल सका है। परेशान परिजन लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं और बेटे को बरामद करने की गुहार लगा रहे हैं।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच