बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर काटे कई लोगों के कनेक्शन

 

Farid ansari

जानसठ। बिजली विभाग के अधिकारियों ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया और दर्जनों लोगों के कनेक्शन काटे और  लोगो को चेतावनी भी दी  और कहा अगर किसी ने बिजली चोरी करने का साहस किया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही की जायेगी


 क्षेत्र में बड़े बकायेदारों को विद्युत विभाग बराबर चेताता रहा है लेकिन बकायादार लगातार लापरवाही दिखा रहे हैं इसी वजह से विधुत विभाग को सख्त कार्यवाही करनी  पड़ रही है। राजपुर कला सहित अन्य गांवो मे लगातार चेकिंग अभियान जारी है और विभाग की कार्यवाही की जा रही है। विद्युत विभाग की कार्यवाही से बकायादारों में हड़कंप मचा है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच