लापता युवक का शव बरामद, युवक कई दिनों से परेशान था और कल रात से ही गायब था

Farid ansari

जानसठ: गांव भलेडी में एक टयूववैल की हौज से कवाल के एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार युवक कई दिनों से परेशान था और कल रात से ही गायब हो गया था। स्वजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है।

गांव भलेडी निवासी देवेंद्र पुत्र काशी राम की जंगल में टयूबवैल है। सुबह देवेंद्र का पुत्र सोनू पानी चलाने के लिए टयूबवैल पर गया तो उसे टयूबवैल की हौज में एक शव दिखाई दिया। शव को देखकर उसने गांव में अपने स्वजनों का इसकी सूचना दी। देखते ही देखते टयूववैल व दर्जनों लोग एकत्र हो गए। शव की सूचना पर पुलिस में हडकंप मच गया.


इस्पेक्टर विश्वजीत सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव का टयूबवैल की हौज से बाहर  निकाला। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी तो पुलिस ने उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। शव मिलने की सूचना सोशल मीडिया पर आसपास के क्षेत्रों में पहुंची तो उसकी पहचान विनित पुत्र लखमीचंद के रूप में हो गई.


 विनित के स्वजनों ने बताया कि विनित अमेजन में गुडगांव में नौकरी करता था। करीब एक माह से गांव में ही आया हुआ था। गांव में बन रहे नए मकान को लेकर वह नाराज था और सोमवार की शाम से घर से गायब हो गया था। उन्होंने देर रात तक उसे ढुढने की कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला सका। 

सु



बह उसका शव भलेडी में एक टयूबवैल की हौज में मिला। इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यू का कारण स्पष्ट हो सकेगा*

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच