तितावी पुलिस ने मेडिकल तो करा लिया लेकिन तहरीर पर कोई कार्यवाही नही की न मुकदमा दर्ज किया

 



तितावी: थाना क्षेत्र के काजीखेड़ा मे तीन दिन पूर्व एक दलित युवक के साथ गांव के ही दो युवकों ने मामूली कहासुनी के बाद मारपीट कर दी थी व जाति सूचक शब्दो का भी इस्तेमाल किया था। इस मामले मे तहरीर देने के बावजूद  तीन दिन बीतने के बाद भी तितावी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। पीड़ित युवक के परिजनों ने  उक्त दोनों युवकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है.साथ ही परिवार के लोगो की भी सुरक्षा की मांग की है। जिसमे पीड़ित युवक के परिजनों का आरोप है कि उक्त युवक अभी भी दलित समुदाय के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस सबन्ध मे पीड़ित युवक के भाई विशेष कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की पिटाई से भाई तीन दिन से जिला अस्पताल मे भर्ती है। तितावी पुलिस ने मेडिकल तो करा लिया लेकिन तहरीर पर कोई कार्यवाही नही की न मुकदमा दर्ज किया। पीडित के भाई ने एसएसपी मुज़फ्फरनगर से उक्त मारपीट व जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करने वाले दोनो युवकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट- अहमद अली तितावी

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच