मंदबुद्धि ने अजगर के साथ खेला खतरनाक खेल,तमाशबीन बनी जनता


 


Kazi Amjad Ali 

भोपा:- बेलडा गंग नहर कांवड पटरी पर एक अजीब प्रकार का मामला प्रकाश में आया है।अजगर के साथ मंदबुध्दि युवक द्वारा खतरनाक स्टन्ट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद वन विभाग व प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। 





 भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा गंग नहर पटरी पर मंदबुद्धि युवक ने एक विशालकाय अजगर को उस समय पकड़ लिया जब अजगर निष्किर्य हालत में था। मन्दबुद्धि युवक अजगर सांप  से खेलता रहा और वहाँ उपस्थित भीड़ तमाशा देखती रही प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलडा गंग नहर पर बने बैंकट हॉल के पास मन्दबुद्धि युवक घूम रहा था तभी उसे वहां एक अजगर सांप दिखाई दिया जिसे उसने पकड़ लिया और उसके साथ काफी समय तक स्टन्ट करता रहा ग्रामीणों ने यह मामला देख इसकी सूचना वन विभाग को दी मगर घंटों बाद भी वन विभाग मौके पर नहीं पहुँची जहाँ इस खतरनाक खेल को देख कर गुज़र रहे राहगीरों की रूह कांप रही थी। मंनबुद्धि जिसे अपनी मौत  जिंदगी की परवाह किये बगैर अजगर सांप से स्टन्ट करता रहा।अजगर अक्सर मनबुद्धि के गले से निकल कर अपनी जान बचाकर फरार होने की कोशिश में लगा था तो युवक ने भी उसे सताने में कोई कसर बाकी न छोड़ी।अजगर सांप खेत से निकल कर गंग नहर में पानी पीने के लिए जा रहा था की तभी मंदबुद्धि युवक ने इसे पकड़ लिया अजगर ने कोई बड़ा जीव भी निगला हुआ था । जिसकारण वह ज्यादा हरकत नहीं कर रहा था मनबुद्धि युवक ने अंजगर सांप को पकड़ा ही नहीं बल्कि उसको अपने गले में माला की तरह डाल भी लिया  जिसे देखने के लिए आने-जाने वाले वाहन चालकों का तांता लग गया और सभी ने यह वीडियो बनाई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी ताके मंदबुद्धि युवक से अजगर सांप को लेकर कहीं दूर छोड़ दिया  जाए मगर सूचना पर वन विभाग घंटों तक नहीं पहुंचा मंदबुद्धि युवक ने सांप को अपने गले में ऐसे डाल रखा था जेसे अंजगर से वह  अच्छी तरह परिचित हो बाद में मनबुद्धि युवक ने अजगर सांप को बेलडा  पुल से गंग नहर में फेंक दिया । 



Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच