सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के तीसरे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजन से हुई

 मुजफ्फरनगर के शिव दुर्गा मंदिर लक्ष्मण विहार में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के तीसरे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने   मुखार बिंद से भागवत के मंगल उद्बोधन मैं कहा गया की जिस दिन से हमारे जीवन में कृष्ण की भक्ति प्रगट जायगी।






उसी समय से सब संकटों से मुक्ति मिल जाती है। वामन अवतार भगवान का स्वागत किया। आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने वामन अवतार के प्रसंग का भी विस्तार अर्थ समझाया। कथा में दूर दूर से सुनने के लिए लोग आ रहे हैं ।

श्रीमद् भागवत कथा में  किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,बी के सूर्यवंशी , सचिन सिंघल , दिनेश बंसल, सुशील शर्मा, मोहित मलिक,प्रदीप गर्ग ,अर्जुन तिवारी, दयाशंकर तिवारी ,राकेश अग्रवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच