सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी व फल की दुकानों को वहां से हटाया जाएगा
Farid ansari
जानसठ: कस्बे में मुख्यमंत्री के आदेश के चलते सडक के किनारे के अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत कार्यालय में अधिकारियों व व्यापारियों की एक बैठक की गई.
जिसमें सभी को स्पष्ट संदेश दिया गया कि सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी व फल की दुकानों को वहां से हटाया जाएगा। जिसके चलते पथ विक्रेताओं में हडकंप की स्थिति बन गई है।
गुरूवार की दोपहर नगर पंचायत कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के व्यापारियों, पथ विक्रेताओं व ई रिक्शा संचालक ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम जयेंद्र कुमार व चेयरमैन प्रवेंद्र भडाना ने पहले तो मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनवाया जिसमें व सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने की बात कह रहे है.
उसके बाद व्यापारियों से अपील की कि वह अपनी दुकानों से बाहर सामान न रखे। यह अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। साथ ही उन्हें काले गेट से महिला चिकित्सालय तक सडृक के किनारे बैठे सब्जी व फल विक्रेताओं को वहां से हटने का फरमान सुना दिया। चेयरमैन ने बताया कि नाले कोे बंद करके जो स्थान बनाया गया है वहीं पर सभी सब्जी व फल विक्रेताओं को बैठाया जाएगा। इसमें अब कोई दबाव काम नहीं करेगा।
एसडीएम ने पानीपत खटीमा मार्ग पर खडी होने वाली बसों के लिए भी जगह निर्धारित कर दी है। मीरापुर की ओर से आने वाली बसें ढासरी गेट के सामने सड़क पर न खडी होकर दुकानों के बाहर जगह में खडी होंगी जबकि मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाली बसें निरीक्षण भवन के सामने खडी होगीं वहीं पर ही ईरिक्शा का स्टैंड भी बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि कोई कही ओर खडी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ईओ विनोद शुक्ला ने बताया कि कस्बे को पालीथिन मुक्त बनने के लिए सभी व्यापारियों को दो दिन का समय दिया गया है इसके बाद जो भी दुकानदार पालीथिन का उपयोग करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह समेत कस्बे के गणमान्य लोग व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे.