महानगर कांग्रेस सेवा दल कार्यालय का शुभारम्भ




मेरठ। बुढाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर में मेरठ महानगर कांग्रेस सेवा दल के कार्यालय का शुभारम्भ हो गया। कार्यालय का उदघाटन जिलाध्यक्ष अवनीश काजला , महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने सुयंक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सेवादल के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अवनीश काजला , महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी का पुष्प वर्षा कर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बतादे कि कांग्रेस कार्यालय में एक कमरे में  महानगर कांग्रेस सेवादल का कार्यालय बनाया गया है।

कांग्रेस सेवा दल के महानगर अध्यक्ष विनोद  सोनकर ने जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी का पटका पहनाकर स्वागत किया


 इस मौके पर मेरठ महानगर कांग्रेस सेवा दल महानगर अध्यक्ष विनोद सोनकर, सुरेन्द्र फौजी, इकराम पार्षद, अनिल प्रेमी, खेमचन्द पहलवान, पवन थापा, राकेश वत्स,पंडित नवनीत नागर, रामसिंह,सुनील सोनकर,कार्यालय मंत्री नईम राणा उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच