अब सरधना में भी किफायती दामों पर होगा गंभीर बीमारियों का इलाज
अहमद हुसैन
सरधना में वर्षों पहले छोटे से क्लीनिक से मरीजों का कम कीमत पर इलाज करने वाले डॉक्टर इस्लाम खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, डॉक्टर इस्लाम खान ने कम कीमत पर बड़े इलाज कर क्षेत्र में जो शोहरत और इज्जत पाई उसी का नतीजा है कि बुधवार को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में कालंद रोड पर डॉक्टर इस्लाम खान मेडिकल सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। सेंटर का उद्घाटन विधिवत रूप से फीता काटने के साथ उलेमाओं ने दुआ कराई।
मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे कालंद रोड पर डॉक्टर इस्लाम खान मेडिकल सेंटर का शुभारंभ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम, चेयर पर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी, कारी उबेदुर्रह्मान कैली, हनीफ राणा, आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया । इससे पूर्व बागपत से आए मौलाना बिलाल, हापुड़ मदरसे के संचालक मुफ्ती गुलाम मोहम्मद, कैली मदरसे के संचालक कारी उबेदुर्रह्मान, टेहरकी से हाफिज अरशद ने दुआ कराई और गरीब कमजोर मजदूरों का इलाज मुनासिब खर्च पर करने के लिए कहा गया मौलाना ने बताया कि इंसानी खिदमत सबसे बड़ा सवाब होता है । इस अवसर पर डॉक्टर इस्लाम, उनके पुत्र डॉक्टर मोहम्मद वसीम, डॉक्टर मुकीम मुकीम, ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर डॉक्टर एमएन खान, सैयाद राणा, आगा मोहम्मद अली शाह, अशरफ राणा, पूर्व चेयरमैन असद गालिब, कुशावली ग्राम प्रधान श्याम सिंह, दौलतपुर प्रधान देवेंद्र सोम, कल्लू त्यागी,कालंद के अलावा कालंद, कालंदी, नाहली, नवादा, कुशावली, आदि गांव से भी सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मरियम, अलीशा, अबूजर, आसिम इस्लाम, आदि का विशेष सहयोग रहा
ट्रू स्टोरी
--------