संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में हुआ कार्यक्रम
Farid ansari
जानसठ। स्वास्थ्य विभाग टीबी उन्मूलन, संचारी रोग नियंत्रण अभियान और परिवार कल्याण की योजनाओं को यथार्थ के धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए कृत संकल्प है। उसी उद्देश्य के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सामुदायिक केंद्र जानसठ में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया और संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, क्षय रोग तथा परिवार कल्याण विभाग से जुड़े अधिकारियों ने विस्तार से बीमारी और उपचार के बारे में बताया। अधिकारियों ने बताया कि किस प्रकार सतर्कता बरतें और रोगी की पहचान करें।
बैठक में मुख्य रूप से दिव्यांक दत जिला समन्वयक, खालिद समन्वयक परिवार कल्याण विभाग, एहतेशाम जिला समन्वयक संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, डॉक्टर नदीम नोडल अधिकारी ब्लॉक टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, समीर भटनागर एटीएस, रोबिन शर्मा बीसीपीएम और मिथलेश शर्मा महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को विस्तार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को क्रियान्वयन करने के संदर्भ में समझाया। बैठक में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी संगनियाँ, सीएचओ मौजूद रहे.