कम्युनिटी एक्शन ग्रुप के सदस्यो का सम्मान समारोह

 Farid Ansari


कोर पीसीआई जन कल्याण समिति द्वारा कोविड-19 टीकाकरण में सहयोग करने के लिए कम्युनिटी एक्शन ग्रुप के सदस्यो का सम्मान समारोह




कोर पीसीआई जन कल्याण समिति के द्वारा  गुप्ता रिसोर्ट मुजफ्फरनगर में कम्युनिटी एक्शन ग्रुप के सदस्यों का सम्मान समारोह  किया गया। जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार द्वारा की गई।  समारोह का संचालन श्री विनोद कुमार शर्मा (डीएमसी) हेमन्त शर्मा (बीएमसी) कोर पीसीआई द्वारा किया गया ।

समारोह में सर्टिफिकेट चिकित्सा अधीक्षक श्री अशोक कुमार द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन लोगो को सम्मानित करना था। जो समाज के लोगो को कोरोना के समय में जागरूक कर रहे थे। एवम्  कोरोना के टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे है। तथा बच्चो के नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक करते है। प्रतिरोधी परिवारों को  समझाने का कार्य करते है । जो लोग कोरोना का टीकाकरण नही कराते है ।या टीकाकरण का विरोध करते है ऐसे लोगो को  टीकाकरण की महत्त्वता बताते है ।उन लोगो को  कोर- पी.सी. आई. की ओर से सम्मानित किया गया| इस मौके पर  (बी. एम. सी. ) नेहा शर्मा , हेमन्त शर्मा  (बी. एम. सी. ) पारुल ।




Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच