समाजवादी पार्टी ने शिव चौक पर भोलेनाथ शिव शंकर के सामने प्रार्थना कर भाजपा के अधूरे वादे याद दिलाएं।





समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज शिव चौक पर शिव शंकर के सामने  उत्तर प्रदेश सरकार के लिए सद्बुद्धि के लिए पूजा अर्चना की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी ने कहां कि  उत्तर  प्रदेश सरकार ने जो बजट पेश किया है वह किसी बंदरबांट से कम नहीं है। अपने घोषणापत्र के किसी भी वादे पर अमल ना करते हुए उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि उत्तर प्रदेश सरकार एक धोखेबाज सरकार है। एक और जहां आम आदमी और किसान बिजली के बिल मे राहत की ओर देख रहा था तो वही युवा वर्ग रोजगार के लिए बजट पर टकटकी लगाए बैठा था, बढ़ती हुई महंगाई के बीच महिला रसोई के लिए राहत की आशा कर रही थी लेकिन सरकार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में पैसे को लेकर दलाली होती रहेगी और आम आदमी महंगाई के बोझ के तले दबता रहेगा इसीलिए आज नौजवान साथी शिव चौक पर भोलेनाथ शिव शंकर के सामने प्रार्थना करेंगे उत्तर प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि दे ताकि वह जनता के हित में कार्य कर सकें। 

नगर मीडिया प्रभारी शशांक त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवा विरोधी सरकार है पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में युवाओं का उत्पीड़न हुआ चुनाव के वक्त हिंदू मुसलमान की राजनीति कर भाजपा सफल हुई है लेकिन युवाओं के लिए जो घोषणा की थी वह वे झूठी साबित हुई है आज से हमने शुरुआत कर दी है अगले 5 वर्षों तक हम उत्तर प्रदेश सरकार को उनके गलत काम पर उसे घेरने का काम करेंगे। इस अवसर पर सागर कश्यप जिला सचिव समाजवादी छात्र सभा ने कहा कि इस बजट में छात्रों के लिए कुछ भी नहीं दिया समाज वादी पार्टी की सरकार ने युवा वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए  लैपटॉप बांटे थे लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने झूठ बोलकर छात्रों की वोट तो ले ली लेकिन अपने पहले ही बजट में उन्हें निराश किया है इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नूर हसन सलमानी, नौशाद आलम विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर अल्पसंख्यक प्रभाव कुमार गौरव सिद्धार्थ मयंक वर्मा पवन त्यागी विकास पाल अनुराग पाल आदि लोग उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच