Urdu विभाग, CCS एवं स्वांगशाला एक्टिंग एकेडमी के बीच एक समझौता ज्ञापन की प्रक्रिया

Urdu विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं स्वांगशाला एक्टिंग एकेडमी, मेरठ के बीच एक समझौता ज्ञापन की प्रक्रिया  प्रो. संगीता शुक्ला,  कुलपति, प्रो. वाई. विमला, प्रति कुलपति एवं धीरेंद्र कुमार कुलसचिव , उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर असलम जमशेदपुरी, सीसीएसयू, मेरठ एवं स्वांग शाला की चेयरपर्सन डॉ सुधा शर्मा, स्वांगशाला के निदेशक भारतभूषण शर्मा, संगीत निदेशक अनिल कुमार शर्मा, टेक्निकल निदेशक हेमंत गोयल की उपस्थिति में संपन्न हुई। 





इस समझौते का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट, नाट्य लेखन, अभिनय कला, रंगमंचीय प्रस्तुतीकरण कला, लघु फिल्म निर्माण कला आदि का विकास करना है और थिएटर कला का पुनर्विकास करना है। इस अवसर कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता शुक्ला जी ने उर्दू विभाग और स्वांगशाला दोनों को बधाई देते हुए कहा कि  यह समझौता विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। उर्दू विभाग और स्वांग शाला द्वारा प्रतिमाह एक बार रंगमंचीय प्रस्तुति दी जाएगी और हम अपने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ा सकेंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर एक कला क्लब की स्थापना करने के लिए भी आदेश दिया है, जो विश्वविद्यालय की और विभाग की सांस्कृतिक गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय  स्तर पर प्रसारित करने का कार्य करेगा। इस अवसर पर डॉ आसिफ अली, डॉ.शादाब अलीम, डॉ अलका वशिष्ठ, मोहम्मद शमशाद आदि उपस्थित रहे।

 




Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच