शोभित विवि का 13वां दीक्षांत समारोह 16 को, आएंगे केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला

 



मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय 16 जून को 13वे दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया, विश्वविद्यालय के 13वे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि परसोत्तम रुपाला (केंद्रीय  मंत्री  मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजीव बालियान (केंद्रीय  राज्यमंत्री  मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार), विशेष अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल तथा  विशेष रूप से आमंत्रित वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन सिंगापुर के संस्थापक  जैक सिम होंगे।


दीक्षांत समारोह में शोभित कुमार नाइस सोसाइटी ट्रस्ट के चेयरमैन संरक्षक के रूप में उपस्थित होंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र करेंगे। दीक्षांत समारोह में 764 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में 537 छात्र एवं 217 छात्राएं डिग्री प्राप्त करेंगे। इसके अलावा सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 41 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र जिसमें 21 छात्राएं तथा 20 छात्र हैं तथा पीएचडी के 34 छात्रों जिसमें 19 छात्राएं तथा 15 छात्र को डिग्री प्रदान की जाएगी। बताया, विश्वविद्यालय ने गत वर्षो में अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में बहुत कार्य कर बहुत उपलब्धियां प्राप्त कि है। विश्वविद्यालय ने 373 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला, सम्मेलन एवं गोष्ठियों का सफल आयोजन किया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने 281 पेटेंट प्रकाशित किए हैं तथा 628 से अधिक अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र प्रस्तुत एवं प्रकाशित किए हैं।


इस शैक्षणिक सत्र में बायोमेडिकल विषय पर काफी शोध कार्य हुए हैं। जिसमें डॉ शिवा शर्मा ने मनुष्य के शरीर पर होने वाले रुद्राक्ष तथा उसके इलेक्ट्रिक और मैग्नेटिक प्रभावों पर शोध कार्य किया। डॉ रूपम श्रीवास्तव ने कैंसर को ठीक करने के लिए रेडिएशन थेरेपी पर ऐसी खोज की जिससे कैंसर जल्दी और प्रभावी रूप से ठीक हो सके। डॉ ऋषि ने प्रयोगशाला में रुद्राक्ष के पौधे का प्रजनन कर ज्यादा प्रभावशाली रुद्रा विकसित करने में सफलता प्राप्त की।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एपी गर्ग, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो डॉ रंजीत सिंह प्रति कुलपति प्रो डॉ जयानंद, निदेशक कॉर्पोरेट रिलेशन देवेंद्र नरायण, विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो डॉ अभिषेक डबास, कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज उप कुलसचिव रमन कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच