अमेज़न द्वारा 18 से होम शॉपिंग स्प्री की घोषणा

 

नोएडा। मानसून सीजन में अमेज़न डॉट इन पर होम शॉपिंग स्प्री के साथ अपने घर के लिए मज़ेदार और हैशल फ्री शॉपिंग का आनंद उठाए। कस्टमर 22 जून तक होम एंड किचन, अप्लांयंसेज, कुकवेयर एवं डाइनिंग, फर्नीचर होम, इंप्रूवमेंट, स्पोर्टस एवं ऑटोमोबाइल टॉय सहित घर के लिए आवश्यक वस्तुओं पर कई एक्सावइटिंग ऑफ़र और डील्स का लाभ उठा सकते हैं।

अमेज़न डॉट इन पर होम शॉपिंग स्प्री के दौरान कस्टमर 2000 रुपये या उससे अधिक की खरीद पर 10 प्रतिशत कैशबैक के तहत अधिकतम 250 रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही सैमसंग, एलजी, विप्रो, होमटाउन, होम सेंटर, ड्यूरोफ्लेक्स, द स्लीप कंपनी, फिलिप्स, बॉश, उषा, बजाज, हैवेल्स, हिंदवेयर, यूरेका, फोर्ब्स और ऐसे ही कई अन्य बेहतरीन ब्रांडों पर सेविंग्स कर सकते हैं। कस्टमर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का इंस्टेंट, डिस्काउंट, कैशबैक, ऑफर वाले कूपन और अफोर्डेबल नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और भारत में कहीं भी पहले ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी जैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पहली बार खरीदारी करने वाले व्यक्ति 500 रुपये की न्यूनतम खरीद पर फ्लैट 100 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। समर अप्लायंसेज पर टॉप ऑफर्स 999 रुपये से शुरू, पंखे 999 रुपये से शुरू,  मिक्सर ग्राइंडर्स 2999 रुपये से शुरू, वाटर प्यूरीफायर्स 40 प्रतिशत तक की छूट, एयर कूलर्स 499 रुपये से शुरू, किचन एवं होम अप्लायंसेज किचन एवं होम अप्लायंसेज पर टॉप ऑफर्स 50 प्रतिशत तक की छूट, कुकिंग एसेंसियल्स 99 रुपये से शुरू, किचन स्टोरेज 499 रुपये से शुरू, वॉटर बोटल्स एवं फ्लास्क 29 रुपये से शुरू, चोपर्स, नाइव्स एवं किचन टूल्स 399 रुपये से शुरू, डिनर सेट 70 प्रतिशत तक की छूट, कॉटन बेडसीट, कर्टेन्सफ, टॉवल्स और अन्य 70 प्रतिशत तक की छूट, शोपीस, क्लॉक एवं अन्य डेकोर रेंज 60 प्रतिशत तक की छूट बॉक्स, लांड्री बैग्स, कोलाप्सिबल वॉर्डरोड, हैंगर और अन्यो लाइटिंग सोल्यूयशन्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट विप्रो, फिलिप्सल, रेमंड जैसे टॉप ब्रांडों के होम प्रोडक्टप पर बेस्टन डील्सग पर उपलब्ध है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच