मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जानसठ ब्लॉक में 25 जोड़े बंधे शादी के बंधन में
फरीद अंसारी
जानसठ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ब्लॉक जानसठ में 25 नवविवाहित जोड़े शादी के बंधन मे बंधे। ब्लाक प्रमुख नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुए शानदार कार्यक्रम में बीडीओ संत प्रकाश, शमीम अहमद, कमलदास, एडीओ सुरेन्द्र कटारिया, बीएमएम सुरेंद्र कुमार, बीएमएम अनुज कुमार, बीएमएम योगेश कुमारी एंव ब्लॉक के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों सहित दर्जनों गांव के ग्राम प्रधान अनिल पँवार, बबलू गढ़ी, पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह, राकेश मलिक और गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 24 जोड़े हिंदु और एक मुस्लिम जोड़े की सऊदी अपने-अपने धर्म और रीति रिवाज के अनुसार हुई।
कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज अहलूवालिया ने किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर वधु के परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ढोल नगाड़ों के साथ आयोजित किए गए कार्यक्रम में नवविवाहितो के ऊपर मुख्य अतिथियो ने फूलों की वर्षा की और अपना आशीर्वाद दिया।