भावी अग्निवीरो को मिला BKU का साथ, नरेश टिकैत ने कर दिया बड़ा ऐलान

 


मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिलाधिकारी कार्यालयों पर आज धरना प्रदर्शन के दौरान भाकियू सुप्रीमो चौ. नरेश टिकैत भी धरना स्थल पर पहुंचे।

बडी संख्या में युवाओं की मौजूदगी में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने अग्निपथ योजना को गलत बताते हुए कहा कि यह युवाओं के साथ भद्दा मजाक है । चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि  सेना में भर्ती होने के बाद एक युवा कि देश के प्रति सोच बदलनी शुरू होती है और जब वह राष्ट्र के प्रति अपने आप को समर्पित पाता है तभी उसके रिटायरमेंट का समय हो जाएगा । ऐसे में युवाओं का विचलित होना लाजमी है।

संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन किसानों के प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा था और सिविल लाइन इंचार्ज संतोष त्यागी भारी फोर्स के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर मौजूद रहे।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों एवं युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम आज जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें अग्निपथ कानून वापस लेने के लिए मांग की गई है । बता दें कि देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा का यह प्रदर्शन होने जा रहा है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच