नगर पंचायत ने लगाया नो पार्किंग के निशान
Farid ansari
जानसठ: 1 जून नगर पंचायत जानसठ ने बुधवार को पानीपत खटीमा मार्ग पर सड़क के दोनों ओर नो पार्किंग के निशान लगाते हुए सभी ठेली व ई रिक्शा आदि को उससे पार न आने की चेतावनी दी गई।
वहीं कस्बे को जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों ओर पीला पेंन्ट कर उससे आगे दुपहिया और चौपहिया वाहन न खड़ी करने की मुनादी भी कराई।
कस्बे में होने वाले अतिक्रमण को लेकर पुलिस व नगर पंचायत संयुक्त रूप से प्रयास कर रहे है.
नगर पंचायत ने पानीपत खटीमा मार्ग से अतिक्रमण हटाते हुए वहां पर सड़क के दोनों ओर लाइन खीचकर नो पार्किंग लिखवा दिया.
नगर पंचायत ईओ विनोद शुक्ला ने बताया कि इस लाइन से आगे की ओर कोई भी वाहन व ठेले आदि नहीं खडे किए जाएगे। जो भी इससे आगे अपने ठेले या वाहन को खडा करने की कोशिश करेगा उसका चालान किया जाएगा। नगर पंचायत ने कस्बे में भी होने वाले अतिक्रमण पर निशान लगाए थे लेकिन दो दिन से अभियान केवल मार्किंग तक ही सीमित होकर रह गया है. EO ने बताया कि गुरूवार से फिर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा*।