पर्यावरण दिवस पर दिया वृक्ष लगाकर सांसे बचाने का संदेश

 

फरीद अंसारी

जानसठ । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज वृक्ष लगाओ अभियान के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता आरिफ शीश महली व मदरसा तैयबा इस्लामिया के नायब सदर मौलाना अब्दुल रहमान कासमी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक कंबोज ने छायादार वृक्ष और रोग नाशक पौधे लगाकर आमजन को संदेश दिया कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना है तो प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष जरुर लगाएं।


आरिफ शीश महली एडवोकेट ने स्थानों पर आमजन को जागरूक किया उन्होंने वृक्षों की महत्व पर प्रकाश डाला। पर्यावरण संतुलन और विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में जागरूक किया ।सभी का आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष जरूर लगाएं ,जिससे ना सिर्फ हम वर्तमान पीढ़ी बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी एक अनमोल धरोहर देंगे। उन्होंने कहा कि आज लगाया गया एक पौधा कल बड़ा वृक्ष बनेगा जिसकी छाया में न जाने कितने अनगिनत लोग गर्मी और तपिश से बच पाएंगे। साफ हवा, ऑक्सीजन प्राप्त कर पाएंगे, साथ ही फलदार वृक्ष से फलों का लुत्फ भी उठा पाएंगे ।उन्होंने इस मौके पर जड़ी बूटियां और रोग नाशक पौधे लगाने का भी आह्वान किया  उन्होंने कहा कि एक बड़ा वृक्ष और एक छोटा जड़ी बूटी का पौधा भी लगाएं ।उन्होंने बताया कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ अनमोल वृक्ष प्रदान किए हैं जो निशुल्क हैं ।ऐसी ऐसी जड़ी बूटियां और रोग नाशक पौधे हमारी प्रकृति में मौजूद हैं जिसके सेवन से असाध्य रोगों का इलाज किया जा सकता है ।इस मौके पर उन्होंने पत्थरचट्टा (ब्रायोफिलम) या अजूबा नामक पौधा भी लगाया जो कि किडनी की पथरी के लिए रामबाण औषधि है।

वृक्षारोपण करने के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक कंबोज पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र नगर महामंत्री सत्यपाल प्रजापति, मौलाना अब्दुल रहमान ,आसिफ फरीदी,मेहराजुद्दीन, कारी तस्कीन हाफिज शाहिद, हम्माद ,मोहम्मद फारुख  आदि मौजूद रहे। जिन्होंने कई जगह पवित्र स्थलों के पास भी वृक्षारोपण किया। इस मौके पर वृक्ष लगाओ अभियान के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार आरिफ शीश महली  ने वृक्षारोपण करने वालों का आभार जताया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच