अमेज़न पर हॉबी स्टोर के साथ निखारें अपनी रचनात्मकता को

 

नोएडा। इस बार गर्मियों के सीजन में एक नई रुचि के साथ अपना समय व्यतती करें और अमेज़न डॉट इन पर आज से शुरू हुए हॉबी स्टोर के साथ अपने अंदर छुपी रचनात्मकता को निखारें, यहां आपको बुक्स स्पो‍र्ट कार और बाइक एक्सेसरीज होम इम्प्रूरमेंट गार्डेनिंग प्रोडक्ट्स टॉयज आदि पर आकर्षक ऑफर्स और डील्स मिलेंगे। ग्राहक बचत कैशबैक बेनेफ‍िट और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई के साथ 5000 रुपए के न्यूनतम लेनदेन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट का आनंद उठा सकते हैं। वे योनेक्स, हीरो साइकिल्स, वेगा, इट्सी, बिट्सी, रोबोक्रेज, रॉयल, एनफील्ड, अपैरल आदि जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स के उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं। हॉबी स्टोर के दौरान उपलब्ध ऑफर्स और डील्स 10 जून 2022 तक लागू रहेंगे।

प्रतिभागी विक्रेताओं की ओर से दिए जाने वाले कुछ ऑफर्स पर डालें एक नजर, चुने हुए स्पोट्र्स प्रोडक्ट्स नीविया स्ट्रोम फुटबॉल साइज 5 ये बॉल बेहतर एयर रिटेंशन के लिए रीइंफोस्ड फैब्रिक लेयर के साथ आती है। जो बिना घास वाले ठोस मैदान गीले और घास वाले मैदान और कृत्रिम टर्फ के लिए उपयुक्त् है। इसका ब्यूटाइल ब्लैडर एकसमान गेम सुनिश्चित करने के लिए लास्टिंग एयर और शेप रिटेंशन प्रदान करता है। अमेज़न डॉट इन पर यह लगभग 429 रुपए में उपलब्ध है। स्पीड अप कार्बन पॉलिमर क्रिकेट बैट इस बैट का उपयोग इनडोर या आउटडोर दोनों खेलों में किया जा सकता है, इससे आप बीच पर या सड़क पर खेल सकते हैं। इसे उच्च गुणवत्ता वाली मॉलडेड पॉलिमर से बनाया जाता है जो इसे अत्यधिक हल्का और अत्यधिक मजबूत बनाता है अमेज़न डॉट इन पर यह लगभग 399 रुपए में मिल रहा है। घर पर ही अपने वाहन का करें रखरखाव बॉश एक्वाटैक 125 1500वाट हाई प्रेशर वॉशर बॉश हाई प्रेशर वॉशर के साथ तेज लचीले और आसान सफाई का आनंद उठाएं यह बहुमुखी ट्रियो नोजल के साथ आता है जो कई कामों को आसानी से करने में मदद करता है इसके अलावा इसका लैंस कनेक्शन कार और गार्डन फर्नीचर की सफाई को आसान बनाता है अमेज़न डॉट इनपर यह लगभग 10,608रुपए में उपलब्धहै ब्लैक$डेकर जीएल350 जीबी 350वाट स्ट्रीमर जीएल 360 में 350वाट की मोटर और ओपन फॉर्म डिजाइन है जो आपके काम को आसान बनाता है खरपतवार और लंबी घास को बिना किसी रुकावट और झंझट के साफ किया जा सकता है हाई लाइन स्पीड और बंप फीड सिस्टम के संयोजन से आपको अपने बगीचे को साफ करने में बहुत कम समय लगेगा अमेज़न डॉट इनपर लगभग 3,699 रुपए में उपलब्ध है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच