स्वास्थ्य विभाग ने चलाया तंबाकू उन्मूलन अभियान

 


फरीद अंसारी

जनसठ। महानिदेशक चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान चलाकर जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कॉलेजों के निकट 200 मीटर के दायरे में तंबाकू विक्रेताओं पर ₹200 का जुर्माना लगाया और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा तंबाकू बेचते पाए गए तो जुर्माने की राशि बढ़ाने के साथ-साथ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिसकर्मियों के सहयोग से जानसठ अस्पताल के निकट और कॉलेजों के पास दुकानों पर तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के पास पहुंची और तंबाकू के उत्पादो की बिक्री पाकर ₹200 का नकद जुर्माना वसूला और इसी के साथ सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी दुकान पर तंबाकू उत्पाद बिक्री होता पाया गया अधिक जुर्माना वसूला जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

डॉ अशोक कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सरकारी भवनों, ब्लॉक, तहसील और कोतवाली के साथ-साथ स्कूल कॉलेज और सरकारी अस्पताल के निकट 200 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। मंगलवार को 10 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया।


न्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा और कई दुकानदार गुटके, दिलबाग आदि को छुपाते नजर आए। वहीं कुछ लोगों का कहना है स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे अभी भी तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच