स्कूल व घर वालों का नाम किया रोशन किया
फरीद अंसारी
जानसठ ।
शनिवार को जैसे ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ वैसे ही छात्र-छात्राओं में परिणाम जानने के लिए उत्सुकता देखने को मिली यहां ऐतिहासिक कस्बा जानसठ के डीएवी इंटर कॉलेज में भी छात्र छात्राओं ने अपना रिजल्ट देख कर अधिकतर छात्र-छात्राओं ने खुशी का इजहार किया नजदीकी गांव खेड़ा चौ गांव से दिव्या पुत्री मास्टर जोगिंदर ने इंटरमीडिएट बायोलॉजी में 78% नंबर लाकर स्कूल व परिवारजनों का नाम रोशन किया दूसरी ओर ग्राम ढांसरी से मोहम्मद आतिफ पुत्र मोहम्मद इस्लाम ने भी 75% अंक लाकर अपना, कॉलेज व परिवार का नाम रोशन किया अच्छे नंबररात हासिल करने वालों को मुबारकबाद देने का सिलसिला भी जारी रहा जिनमें मुख्य रुप से विधायक विक्रम सैनी, डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ के प्रधानाचार्य समंदर सेन ,मास्टर जॉनी, चेयरमैन प्रवेंद्र भडाना, पूर्व चेयरमैन यनेश तवर ,डॉ आबिद हुसैन, डॉक्टर मोहम्मद साजिद, बिल्लू ,नरेंद्र, बाबू, नवाब, अली आदि के नाम काबिले जिक्र है।