बिजली की अनियमितता को लेकर भाकियू तोमर कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
फरीद अंसारी
जानसठ। स्थानीय बिजली घर पर बिजली की अव्यवस्थाओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर ने धरना दिया। एसडीओ मीरापुर सर्वेश कुमार को भाकियू तोमर कार्यकर्ताओं ने अपने बीच बिठाकर बिजली से संबंधित दर्जनों समस्याओं से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने धरना रत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला खेप्पड़ में काफी समय से बिजली की व्यवस्था बिगड़ी हुई है जिसकी वजह से किसान सही तरीके से खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों को बार-बार इस संबंध में अवगत कराया जा रहा है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।
अखिलेश चौधरी ने कहा कि मजबूरन भाकियू कार्यकर्ताओं को धरना देने पर बाध्य होना पड़ा। उन्होंने कहा क्षेत्र के लगभग सभी गांवो में बिजली की व्यवस्था खराब होने से किसानों के साथ-साथ आमजन भी परेशान हैं। अखिलेश चौधरी ने कहा कि खेतों की सिंचाई के लिए बिजली विभाग ने 10 घंटे निर्धारित किये गए हैं लेकिन 10 घंटे पूरे शायद ही कहीं बिजली दी जा रही हो
निर्धारित घंटे बिजली के अभाव में किसानों की फसल सूख रही है और किसानों के सामने सिंचाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि बिजली की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो धरना अनिश्चितकालीन रूप ले लेगा।
एसडीओ मीरापुर सर्वेश कुमार ने धरना रत किसानों के बीच पहुंचकर सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और शीघ्र ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। धरने में बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता शामिल रहे।।