शीघ्र हटाए जाएंगे अवैध निर्माण और अतिक्रमण: नरेंद्र बहादुर


Farid ansari 

 मोहल्ला हुसैनपुरा उत्तरी में नाले की साइट पटरी पर किए गए अतिक्रमण के एडीएम ने दिए जांच आदेश। सभासद अनुज सैनी ने जिला अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन को शिकायती पत्र देकर उठाई अवैध कब्जे को शीघ्र हटवाने की मांग।

 जानसठ 4 जून । शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में सार्वजनिक उपयोग की भूमि एवं सरकारी रास्तों पर किसी भी तरह के अवैध कब्जे और निर्माण को हटवाने के लिए जिला एवं जानसठ तहसील प्रशासन ने भी कमर  कस ली है। 



अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के सख्त निर्देशानुसार जानसठ नगर के पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित जानसठ तहसील मुख्यालय के बाहर, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, पंजाब नेशनल बैंक एवं सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के साथ-साथ जानसठ नगर के मुख्य प्रवेश द्वार से जाने वाले मेन रास्ते सहित कस्बे के दिल्ली दरवाजा बाजार, गुरुनानक मार्केट, टेलीफोन एक्सचेंज बाजार, डीएवी इंटर कॉलेज मार्केट, गढ़ी तिराहा बाजार एवं मंगल बाजार सहित जानसठ नगर के प्रमुख बाजारों से अतिक्रमण काफी हद तक हटवा दिया गया है.


 ‌ वही जानसठ कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा उतरी वार्ड नंबर 5 में स्थानीय नगर पंचायत जानसठ ने प्रधानमंत्री सुनिधि आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत हर्षी स्वीट्स से लेकर एक नाले को कवर करने के साथ-साथ नाले की दोनों‌ साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल लगवा कर ई पेमेंट सुविधा युक्त फल एवं सब्जी बाजार लगवाने की बात कही गई थी।


मोहल्ला हुसैनपुरा उत्तरी वार्ड नंबर पांच सभासद अनुज सैनी ने इस नाले की साइड पटरी पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के बैनामों से अधिक सार्वजनिक उपयोग के रास्ते पर हुए आधा दर्जन लोगों के अवैध कब्जों को हटवाने की बाबत जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह को पत्र भेजकर इन अवैध कब्जों और अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है।


 क्योंकि इस नाले की साइट पटरी पर सब्जी,फल विक्रेताओं के साथ-साथ बच्चों के खिलौने एवं कपड़े बेचने वाले फुटकर दुकानदारों को इन अवैध कब्जों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे यह रास्ता पैदल चलने वाले लोगों के लिए काफी  छोटा पढ़ रहा है*। जिस को गंभीरता से लेते हुए एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने उप जिलाधिकारी जानसठ जयेन्द्र कुमार को इन अवैध कब्जों और अतिक्रमण को हटवाने हेतु जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। ADM प्रशासन श्री सिंह ने साफ कहा है कि किसी भी तरह के अवैध कब्जे और सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएंगे.

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच