एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार को दी गई विदाई
फरीद अंसारी
जानसठ। एसडीएम जानसठ आईएएस अधिकारी जयेंद्र कुमार का सीडीओ सिद्धार्थ नगर के पद पर प्रमोशन हुआ है। जानसठ लेखपाल संघ के सदस्यों ने एक समारोह का आयोजन कर एसडीएम को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने एसडीएम के 15 माह के कार्यकाल की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि जब से जयेंन्द्र कुमार जानसठ तहसील में उपजिलाधिकारी के रूप में आए हैं तब से कार्यों में पारदर्शिता हुई है और कर्मचारियों में काम के प्रति जागरूकता जगी है। वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट नाहर सिंह टिकोला ने कहा कि एसडीएम के रूप में जयेंन्द्र कुमार का कार्यकाल बेमिसाल रहा। उन्होंने दर्जनों बड़ी समस्याओं का समाधान किया और सभी लोगों की हमेशा मदद की।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष चंद्रपाल शर्मा ने एसडीएम के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सभी कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और यथासंभव समाधान कराने की कोशिश की। कानूनगो अतुल रघुवंशी न्यू उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी देखरेख में विधानसभा चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लेखपाल संघ के सदस्य मौजूद रहे।
हसीलदार संजय सिंह, नायाब तहसीलदार जसविंदर सिंह, कानूनगो अनुज शर्मा, कानूनगो जगदीश कुमार, कानून को यशपाल सिंह सहित लेखपाल बृजपाल सिंह, विनोद कुमार, मुकेश शर्मा, ओम प्रकाश चौहान,, ओमवीर, सुरेश चंद, पंकज आदि लोग मौजूद रहे। समारोह का संचालन लेखपाल संघ के तहसील सचिव अमित कुमार ने किया। सभी लोगों ने एसडीएम जयेंन्द्र कुमार को बुके और उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी।