ब्लॉक जानसठ में आयोजित निशुल्क पंजीकरण कैंप का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन
फरीद अंसारी
जानसठ। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने ब्लॉक जानसठ में आयोजित किए गए निशुल्क पंजीकरण शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। निशुल्क पंजीकरण शिविर में पंजीकरण कराने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जायेंगे।
डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि सरकार सभी वर्गों का विशेष ध्यान रख रही है और सभी की सुविधाओं के लिए भिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। उन्होंने पंजीकरण कराने वाले लोगों से बारी-बारी से बात की और उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समाधान कराने का निर्देश दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। ब्लॉक प्रमुख चौधरी नरेंद्र सिंह, राठौर के पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह, बीडीओ संत प्रकाश सिंह, एडीओ समाज कल्याण सतेन्द्र कुमार, लेखाकार इनाम अली मार्शल, अकाउंटेंट मनोज अहलुवालिया सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।