राजपुर कला की पीएचसी पर आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला
Farid Ansari
जानसठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार के निर्देशन में ग्राम पंचायत राजपुर कलां में स्थित प्राथमिक केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने 40 मरीजों की जांच की और उनको दवाई का वितरण किया। स्वास्थ्य मेले में अधिकांश दर्द से संबंधित मरीज पहुंचे। इसके अलावा खाज खारिश से पीड़ित लोग भी स्वास्थ्य मेले में पहुंचे। ब्लड प्रेशर, शुगर और खून की जांच भी स्वास्थ्य मेले में की गई स्टाफ नर्स मोहम्मद शादाब, सी एच ओ कुमारी साक्षी, स्वास्थ्य कर्मी मनजीत, सुपरवाइजर उपेंद्र चौधरी, आशा डोली, आशा प्रीति आदि ने स्वास्थ्य मेले में सहयोग किया।