अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तिसंग के पन्नालाल स्मारक विद्यालय में किया गया योग कार्यक्रम का आयोजन
फरीद अंसारी
जानसठ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संपूर्ण देश में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्षेत्र के गांव के तिसंग में भी बच्चों को योगाभ्यास कराया गया और योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र सिंह अहलूवालिया ने बच्चों को योग के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया योग से व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और व्यक्ति तनाव मुक्त रहता है। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से व्यक्ति की आयु की बढ़ती है। सहायक अध्यापिका ऋतु सैनी ने बच्चों को योग क्रियाओं के बारे में अवगत कराया और सभी से नियमित रूप से योगाभ्यास करने को कहा।