सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किया बैठक का आयोजन
फरीद अंसारी
जानसठ। जानसठ सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ अशोक कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के रोस्टर के अनुसार कार्य करने और समय से रिपोर्टिंग कार्य करने निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार हम सबको कार्य करना है। बैठक में बीसीपीएम रोबिन शर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रत्येक घर जाकर सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच करने, मलेरिया की स्लाइड बनाने, गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण करने सहित अनेकों निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों के सी एच ओ, एएनएम कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।