व्यक्तिगत स्वच्छता पर शिक्षाप्रद व संवेदीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन






मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में शिक्षाप्रद व संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं अन्य कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूकता प्रदान करने के साथ सेनेटरी नैपकीन, सेनेटाइजर सहित व्यक्तिगत स्वच्छता किट वितरित की गई। कार्यक्रम जीटीबी प्रेक्षागृह, मदन मोहन मालवीय प्रेक्षागृह एवं लॉ कॉलिज के मूट कोर्ट में आयोजित किया गया।


नर्सिंग कॉलिज की प्राचार्य डा. गीता प्रवंदा ने व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में सभी छात्र छात्राओं एवं अन्य कर्मचारियों को जागरूकता प्रदान की। उन्होने व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी का ज्ञान वर्धन किया। महिला सशक्तिकरण कमेटी, लैंगिक संवेदीकरण कमेटी के सदस्यों ने अपने विभागों में जानकारी प्रदान करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता किट वितरित की।

इस अवसर पर डा. सारिका त्यागी, डा. रीना विश्नोई, ई. अर्चिता भटनागर, प्रो. शाहीन अख्तर, बृजमोहन, डा. सरताज अहमद, हर्षवर्धन कौशिक, अमर तुलसियान, गौरव बथवाल के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक समपन्न हुआ। कार्यक्रम में नाइन फाउंउेशन का सहयोग रहा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच