मानसून सत्र में सफाई कर्मचारियों के हित के प्रश्न उठाने की मांग
बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। वाल्मीकि समाज के लोगो ने विधान सभा के मानसून सत्र में सफाई कर्मचारियों के हित प्रश्न उठाने की मांग बुढ़ाना विधायक से की है।
वाल्मीकि समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल राष्ट्रीय लोकदल के नेता विधान मण्डल दल तथा बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान से मिला और उन्हे सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओ से रूबरू कराते हुए सफाई कर्मचारियों की गंभीर समस्याओं को आगामी विधानसभा के मानसून सत्र के प्रश्न काल में उठाने का आग्रह किया। मांग पत्र में कहा गया कि संविदा पर जो सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे है उन्हे जल्द ही स्थाई किया जाए, ठेके पर जो सफाई कर्मचारी है उनका वेतन 35000 रूपये प्रतिमाह किया जाए, जनसंख्या के अनुरूप उत्तर प्रदेश में दो लाख सफाई कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की जाए, संविदा पर जो सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे है उनके मृतक आश्रितों को योग्यता के अनुसार नौकरी पर रखा जाए।
विधान मण्डल दल के नेता और बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान ने प्राथमिकता के आधार पर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को विधान सभा के मानसून सत्र में विधान सभा मे उठाने का आश्वासन दिया है।
वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मण्डल में मनोज सौदाई एडवोकेट, सोनू सरवट वाल्मीकि, पूर्व मंत्री मदनलाल चंद्रा, राजू प्रधान, नरेश नन्दन वाल्मीकि, सुधीर पारचा, सुनील वैध, राहुल चिंडालिया आदि उपस्थित रहे।