प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में देखे गए मरीज
फरीद अंसारी
जानसठ। सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार के निर्देशन में क्षेत्र के गांव राजपुर कला में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में चिकित्सकों ने 50 मरीजों को चेकअप के बाद दवाई का वितरण किया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की मंशा यही है कि इस माध्यम से अधिक से अधिक लोगों के बीच स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं का सभी लोगों को लाभ प्राप्त हो।
स्वास्थ्य मेले में डॉक्टर अशोक बालियान, डॉक्टर विपुल तोमर, एएनएम प्रेमवती, स्टाफ नर्स मोहम्मद शादाब, स्वास्थ्य कर्मी आशा प्रीति, आशा डोली और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों को ब्लड प्रेशर, शुगर, खांसी, दमा, दर्द, बुखार और दस्त से संबंधित बीमारियों की दवाई उपलब्ध कराई*।