लघु और मध्यम उद्यम कर रहे हैं अमेजन पे के जरिए डिजिटल भुगतान स्वीकार्य

 

नोएडा। अमेजन इंडिया के लघु और मध्यम उद्यमों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के प्रयासों के तहत अमेजन पे ने घोषणा की है। उसने अपने डिजिटल पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ 85 लाख से अधिक ऑफलाइन लघु व्यवसाय मालिकों और उद्यमियों को सशक्त बनाया है।


महेंद्र नेरुरकर (सीईओ और वीपी, अमेजन पे इंडिया) ने कहा, लघु एवं मध्यम उद्यम भारत की आर्थिक विकास की रीढ़ हैं। हमारा लक्ष्य ऑफलाइन व्यापारियों को सशक्त बनाना, उन्हें अपने व्यापार का विस्तार करने का अवसर प्रदान करना, और कई अन्य टच प्वॉइंट्स के बीच उनके भुगतान अनुभव को बढ़ाना है, जो उनकी डिजिटल यात्रा को तेज करता है। यह मील का पत्थर उस भरोसे का प्रमाण है, जो भारत के 85 लाख से ज्यादा लघु एवं मध्यम उद्यम हम पर करते हैं और हम उनके प्रति आभारी हैं। हम समग्र पहलों को आगे भी जारी रखने, भारत में भुगतान के तरीके को बदलने और एसएमबी के लिए भुगतान स्वीकृति ईकोसिस्टम को और मजबूत करने के अपने प्रयासों पर आगे भी ध्यान रखना जारी रखेंगे। अमेजन पे का उपयोग करने के कुछ लाभों को साझा करते हुए साई मालिक अपोलो मेडिकल स्टोर आंध्र प्रदेश ने कहा, अमेजन पे का उपयोग करने से सर्विस तेज होती है और हमें कम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्लेटफॉर्म लेनदेन को संभालने को बहुत ही आसान बनाता है चूंकि, मेरे प्रतिस्पर्धी डिजिटल भुगतान का विकल्प नहीं देते हैं, इसलिए ग्राहक मुझसे खरीदना पसंद करते हैं, जिससे मेरे व्यवसाय को बहुत लाभ हुआ है।

पश्चिम बंगाल के बारासत में फूड ज्वॉइंट चलाने वाले पवन ने कहा अमेजन पे जैसी डिजिटल लेनदेन सेवाओं के साथ मेरे जैसे औसत खुदरा स्टोर मालिक को ग्राहक के खातों पर नजर रखना आसान हो जाता है पहले जब नकद का अधिक उपयोग होता था तब हमें अक्सर अपने बैंक खातों में रोज-रोज पैसे जमा करना बड़ा मुश्किल लगता था क्योंकि छोटे-छोटे लेनदेन छुट्टे पैसों के साथ होता था, जिन्हें बैंक में जमा नहीं किया जा सकता था।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच