खाप के चौधरियों का लगा जमावड़ा, विभिन्न मुद्दो पर गहन मंत्रणा

 







शामली। बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल के पोत्र अमोल की सगाई में आज खाप चौधरियों का जमावड़ा रहा।

अमोल की सगाई में बालियान खाप के चौधरी एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत,  लाटियान खाप के चौधरी श्री वीरेंद्र लाटियान ,किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, कॉलखंडे खाप के चौधरी संजय, बाबा श्याम सिंह बहावड़ी, बाबा रविंदर लाख ,बाबा महिपाल हसनपुर ,बाबा हरेंद्र पिंडोरा, बाबा राजकुमार कैल, खापमंत्री देवेंद्र सिंह एवं विधायक प्रसन्न चौधरी ,चौधरी ओमपाल सिंह बंजी,जाट समाज के वरिष्ठ नेता परमिंदर लंबरदार आदि ने पहुंच कर अमोल को अपना आशीर्वाद दिया बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने इस अवसर पर कहा कि हमें अपने युवाओं को अच्छे संस्कार देने चाहिएं। युवाओं को भी चाहिए कि वह अपने बुजुर्गों के पास बैठने का समय निकालें और उनके अनुभव  और उनकी अच्छाइयों को अपने जीवन में आत्मसात करें।

चौधरी टिकैत ने कहा कि आजकल अधिकांशत देखने में आता है कि  बुजुर्गों और युवाओं के मध्य दूरियां बनी रहती हैं , बच्चे की मोबाइल में अति व्यस्तता के कारण उन्हें बड़ों के पास बैठने का अवसर नहीं मिल पाता और वे उनके अनुभव को आत्मसात करने से वंचित रह जाते हैं।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच