नगर पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया कावड़ शिविर का उद्घाटन


फरीद अंसारी


जानसठ नगर में कावड़ियों का आना शुरू हो गया है। जिसके चलते जगह-जगह शिव भोले की सेवा के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं।




 सोमवार को कस्बे के मोहल्ला प्राचीन रामलीला मैदान पर शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भडाना व वार्ड सभासदपति निशांत कंबोज ने फीता काटकर किया।शिविर का शुभारंभ हवन का आयोजन कर  किया गया। शिवम कश्यप ने अपनी पत्नी के साथ पूजन संपन्न कराया। इसके पश्चात वहां से होकर गुजरने वाले समस्त शिव भोलो की सेवा शिविर में की गई और प्रसाद वितरित किया गया।


 शिविर कमेटी के अध्यक्ष सावन कश्यप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उनकी कमेटी कावड़ियों की सेवा का कार्य करती है। *इस दौरान कमेटी के सदस्य मयंक पाल, आकाश सिंह, अजय वर्मा , दीपक सैनी, अजय यादव, अर्जुन गर्ग, अजय कश्यप, विनय कश्यप, विजय कश्यप, बबलू कश्यप, कैलाश सैनी, सुभाष पाल, किरण पाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच