नगर पंचायत ने अवैध अतिक्रमण हटाया, मच गया हड़कंप
फरीद अंसारी
जानसठ कस्बे के मोहल्ला बेरियान में एक व्यक्ति ने अपने मकान के निर्माण के दौरान 3 फुट का अवैध अतिक्रमण किया। सूचना पर नगर पंचायत कर्मचारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को हटाया।
कस्बे के मोहल्ला बेरियान निवासी अब्दुल रहमान उर्फ पट्टुल ने अपने मकान का निर्माण करते हुए सड़क पर करीब 3 फुट का अवैध अतिक्रमण कर छज्जा निकाल लिया गया था । अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर नगर पंचायत की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और निर्माणाधीन मकान मालिक अब्दुल रहमान को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कहा परंतु उसने अपने मकान के आसपास कुछ मकानों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण एवं पैडीयो एव छज्जो के बारे में कहा नगर पंचायत कर्मचारियों ने नव निर्मित अवैध को हटाया इस दौरान मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मौके पर जमा भीड़ को इधर-उधर किया।