सिसौली। किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के अनुज स्वर्गीय भोपाल सिंह टिकैत के पोत्र राहुल की रस्म तेहरवीं के अवसर पर आज सिसौली में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्री राहुल टिकैत का निधन 8 जौलाई को एम्स ऋषिकेश इलाज के दौरान हो गया था।
भारत सरकार में मंत्री डॉ संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, लाटियान खाप के चौधरी श्री वीरेंद्र लाटियान ,किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, कॉलखंडे खाप के चौधरी संजय, बाबा श्याम सिंह बहावड़ी, बाबा रविंदर लाख ,बाबा महिपाल हसनपुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह मलिक, राजू अहलावत , सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान कई पूर्व विधायक, समाजसेवी एवं किसान नेताओं ने स्वर्गीय राहुल टिकैत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।