नेहरू युवा केंद्र से जुड़े स्वयंसेवकों, कर्मचारियों व अधिकारियों ने निकाली तिरंगा रैली

 



काज़ी अमजद अली

  

 मुजफ्फरनगर :-----मोरना में नेहरू युवा केंद्र व पंजाब नेशनल बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर तिरंगा रैली निकाली। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वैच्छिक संगठन के स्वयंसेवकों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, देश के बलिदानी अमर रहे का जयघोष किया।



मुज़फ्फरनगर के मोरना ब्लॉक् परिसर में आयोजित रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ राम आशीष, सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी, संस्थान के निदेशक संजय कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल, एडीओ चंद्रप्रकाश शर्मा, शिक्षा विभाग के न्याय पंचायत समन्वयक संदीप राठी आदि ने तिरंगा हाथों में लेकर भारत माता की जय, देश के बलिदानी अमर रहे का जयघोष करते हुए किया। रैली ब्लाक मुख्यालय से शुरू होकर बस स्टैंड, चौधरी चरण सिंह चौक, जानसठ रोड, शिक्षक कालोनी से होती हुई संस्थान में पहुंची।

रैली  में रोबिन पाल, सोनू कुमार, मनीषा, राजेंद्र सिंह, देव कुमार, अमित शर्मा, प्रीति चौधरी, विक्रांत, अंकित आदि सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने तिरंगा हाथों में लेकर भारत माता की जय, वीर बलिदानी सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद आदि का जयघोष किया तथा घर-घर में तिरंगा भेंट किया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच