भ्रूण हत्या कारोबार ने जानसठ में अपने पाव पसारे

 फरीद अंसारी

मुजफ्फरनगर के जानसठ कस्बे में संचालित दर्जनों अवैध नर्सिंग होम में हो रहा है भ्रूण हत्या का अवैध कारोबार।


कस्बे में वर्तमान में करीब 1 दर्जन से अधिक नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित है। जिनका न तो कोई स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन है। और ना ही वहां पर प्रशिक्षित डॉक्टर ही बैठते हैं। इन नर्सिंग होम में अवैध रूप से भ्रूण हत्या का जघन्य अपराध बिना किसी रोकटोक के किया जा रहा है। रविवार को नगर पंचायत के कर्मचारी जब आदर्श कॉलोनी में कूड़ा उठाने के लिए गए तो वहां पर कूड़े में 3 भ्रूण पड़े मिले। कर्मचारी सोनू ने बताया कि जिस जगह कूड़ा डाला गया था उसके आसपास 4 हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं। बाद में आसपास के दुकानदारों ने भी नर्सिंग होम पहुंचकर विरोध जताया।

गौरतलब है कि कस्बे में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम अधिकारियों के लिए कमाई का जरिया बने हुए हैं। जहा खुलेआम भ्रूण हत्या जैसा पाप कराया जा रहा है। 

सूत्रों की माने तो अब तक कस्बे में संचालित इन अवैध नर्सिंग होम में दर्जनों महिलाओं व नवजात बच्चों ने अपनी जान गवा दी है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच