समीर कौशिक ने किया दीपक कुमार का स्वागत

 


 चार धाम की यात्रा पर निकले युवक का हुआ जोरदार स्वागत

 हस्तिनापुर थाना छेत्र के गांव पाली निवासी दीपक कुमार पुत्र धर्म सिंह  ने  भारत के चार धाम और उत्तराखंड के चार धाम की पूजा अर्चना करने के लिए पैदल यात्रा का शुभारंभ किया है।दीपक कुमार 13,000 किलोमीटर की यात्रा पर पहुंचे तो उनको देखने के लिए लोग सड़कों पर आ गए।

 उन्होंने  भक्त से देश में खुशहाली  की  पूजा  अर्चना करने की  बात कहीं ।दीपक कुमार ने बताया कि वह अपने गांव में स्थित शिव मंदिर से   पूजा अर्चना करने के बाद 13000 किलोमीटर की पैदल यात्रा  पर निकल पड़े है भारत के चार धाम उत्तराखंड के चार धाम की पैदल यात्रा पूरी करने के लिए निकल पड़े हे उन्होंने  बताया उत्तराखंड के चार धाम में यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ बद्रीनाथ की यात्रा पूरी करने के बाद भारत के द्वारका बद्रीनाथ रामेश्वरम जगन्नाथ पुरी की यात्रा पूरी करेंगे जिस में 12 ज्योतिर्लिंग को पूरा करेंगे उन्होंने अपनी यात्रा सोमवार से   आरंभ की है 

  उनका स्वागत करने वाले मीरानपुर से  डी टी डी सी   कोरियर कंपनी के फ्रेंचाइजी समीर कौशिक ने बताया कि दीपक कुमार की यात्रा करने से हम बहुत उत्साहित हैं जिसमें उन्हें लगभग 1 वर्ष का समय लगेगा  उनकी यात्रा करने से देश में खुशहाली आएगी  और हमारे  देश  उन्नती की और अग्रसर होगा 

 उनका स्वागत करने वालों में परशांत  गुर्जर, गौरव त्यागी, कार्तिक शर्मा, अश्वनी प्रजापति ,आयुष धीमान, शिवम गुर्जर, सतीश  तारिका मुकेश आदि ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच