राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया गया प्रशिक्षण

 


फरीद अंसारी

जानसठ। जिला ग्राम्य विकास संस्थान जानसठ पर एनआरएलएम योजना के अंतर्गत समूह सखी मॉड्यूल वन का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आरम्भ किया गया है। प्रशिक्षण के सत्र प्रभारी लोकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में पचास प्रतिभागियों के सापेक्ष 45 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें जिला मिशन प्रबंधक मनोज कुमार तथा जिला प्रशिक्षण अधिकारी संत कुमार सिंह, जिला ग्रामीण विकास संस्थान जानसठ तथा सत्र प्रभारी लोकेश कुमार वरिष्ठ प्रशिक्षक जिला ग्राम्य विकास संस्थान जानसठ द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इस दौरान बताया गया कि किस प्रकार ग्रामीण महिलाएं मिशन के कार्यक्रमों से जुड़कर छोटी-छोटी बचत के माध्यम से बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती हैं और किस प्रकार छोटे-छोटे रोजगार प्राप्त किए जा सकते हैं। जिला प्रशिक्षण अधिकारी संत कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों से जुड़कर बड़ी संख्या में महिलाएं बेहतर आजीविका प्राप्त कर रही है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच