यौमे आज़ादी पर दुबई मे गुंजा मुज़फ्फरनगर की खान बहनो का डंका






प्रत्येक वर्ष मुजफ्फरनगर मोती महल की रहने वाली शीबा खान और और फराह खान ने इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस पर भारत का नाम फिर से किया रोशन.


कई वर्षों से दुबई में रहने वाली खान सिस्टर्स ने गल्फ मे अपनी जबरदस्त पहचान बना ली है. कलाकृति अंतरराष्ट्रीय पटल पर कई बार प्रदर्शित हो चुकी हो चुकी हैं।

इस बार 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर शिबा खान और फराह खान ने सात अलग-अलग देशों की आर्टिस्टो को एक साथ इकट्ठा कर देशभक्ति को प्रेरित विभिन्न पेंटिंग्स अपने कार्यकर्म मे बनवाई।इस उत्सव को फूनून आर्ट्स के बैनर तले आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का नाम (हम हिंदुस्तानी) रखा गया।

फराह खान को को ओनर फुनून आर्ट्स ने दूरभाष पर बताया कि कई अलग देशों के लोग भारतीय संस्कृति से आकर्षित है।

इन सभी कलाकारों ने भारतीय संस्कृति को पढ़ा है और 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हो रहे उत्सव में भाग लिया है कनाडा यूएई सिडनी इजिप्ट बांग्लादेश श्रीलंका जॉर्डन के कई प्रतिभागियों ने इस उत्स्व मे भाग लिया हैं।तथा सभी ने भारतीय  संस्कृति की खुले कंठ से प्रशांसा की हैं।तथा  आज़ादी का महाउत्स्व हर्षोल्लास के साथ मनाया और सभी नें अंतरराष्ट्रीय पटल से शुभकामनाएं प्रेषित की हैं..



कार्यक्रम में शामिल कई प्रतिभागी भारत की यात्रा भी कर चुके हैं तथा ताजमहल व अजंता एलोरा की प्राचीन काल की इमारत से बेहद प्रभावित है।दुबई में रहने वाले मूल रूप से भारतीय लोग इस प्रदर्शनी को लेकर काफी उत्साहित रहें है।।सभी प्रतिभागियों को फूनून की तरफ से तिरंगा के प्रारूप में खाने की डिश को भी परोसा गया जिसे सभी ने काफी मन  से सराहा है।


यूएई के मूल निवासियों ने भी इस कार्यक्रम की काफी खुले कंठ से सराहना की है।

मुजफ्फरनगर की रहने वाली खान सिस्टर्स अपने वतन से बेहद प्यार करती है तथा करोना काल में भी यहां पर काफी लोगों की मदद कर चुकी हैं तथा पेंटिंग्स के उपर उनका मुख्य केंद्र भारत की संस्कृति व विचारधारा से जुड़ा होता है..

फराह खान खुद एक बड़ी फोटोग्राफर भी है और एक बड़े आर्टिस्ट के रूप में जानी जाती है।

दोनों बहनों ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा होली एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल से ली है।

फराह के रिश्तेदार मोहसिन खान (चमन मेडिकल स्टोर वालों ) नें बताया की उनके कार्य से सभी रिश्तेदार और मोहल्लेवासी बेहद खुश हैं ।


जनपद आगमन पर दोनों बहनों का मोती महल/ लद्धावाला के निवासीयों द्वारा सम्मान भी किया जाएगा..



खान सिस्टर्स नें दुबई के साथ-साथ आसपास के मुल्कों की प्रदर्शनी में भी भाग लिया हैं

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच