मॉल आफ इंडिया में की 20वें डायसन डेमो स्टोर की शुरूआत

 


नोएडा। डायसन इंडिया ने नोएडा के मॉल आॅफ इंडिया में अपना 20वां डायसन डेमो स्टोर शुरू किया। यह नया इमर्सिव डेमो स्पेस अपने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर रिटेल का विस्तार करने की डायसन की वैश्विक मुहिम का हिस्सा है। 783 वर्ग फीट में स्थित इस स्टोर में डायसन का मुख्य टेक्नॉलॉजी का पूरा पोर्टफोलियो मौजूद है, जिससे ग्राहकों को डायसन टेक्नॉलॉजी के काम करने के तरीके को खोजने, देखने और समझने का अवसर मिलेगा।

डायसन इंडिया के एमडी अंकित जैन ने कहा, यह स्टोर डायसन मशीनों के अंदर की टेक्नॉलॉजी पर केंद्रित है। यहाँ पर प्रदर्शन की जोन और इंटरैक्टिव डिस्प्ले हैं, जो डायसन के डिजाईंस को काम करते हुए दिखाते हैं। डायसन के वैक्यूम असली जीवन में विभिन्न तरह के फर्शों पर अलग-अलग तरह के कचरे (जैसे अनाज के दानों, पंखों, से लेकर कागजों) आदि के लिए कितने प्रभावशाली है, यह दिखाने से लेकर हवा की गुणवत्ता और इनडोर हवा के गुणवत्ता के आँकड़ों के हाथों-हाथ प्रदर्शन तथा लेटेस्ट डायसन टेक्नॉलॉजी द्वारा बालों को स्टाइल कराने के लिए डायसन स्टाइलिंग स्टेशंस तक यहाँ ग्राहकों को हर तरह का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। डायसन डेमो स्टोर ग्राहकों को खरीदने से पहले स्वयं आजमाकर देखने का अनुभव प्रदान करेगा तथा ग्राहक उपकरणों को स्वयं चलाकर देख सकेंगे। उन्होंने कहा, हम भारत में अपने कदमों का विस्तार करने के लिए बहुत उत्साहित हैं और हमारे नए स्टोर की शुरूआत इस दिशा में अगला कदम है। मौजूदा वक्त में डायसन के पास दुनिया में 300 से ज्यादा डेमो स्टोर हैं और हमारा यह नया स्टोर भारत में हमारे स्टोरों की संख्या को 20 तक ले जाएगा। डायसन डेमो स्टोर वो अद्वितीय स्थान हैं, जहाँ पर ग्राहक हमारी प्रोप्रायटरी टेक्नॉलॉजी को खोजकर आजमा और अनुभव कर सकते हैं। हमारे प्रशिक्षित डेमो विशेषज्ञ हमारे ग्राहकों को इन उत्पादों के बारे में समझने में मदद करते हैं और बताते हैं कि डायसन के उत्पाद किस प्रकार से उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। बताया, डायसन की हाल ही में लॉन्च की गई टेक्नॉलॉजी का प्रथम अनुभव प्राप्त करने के लिए ग्राहक डायसन विशेषज्ञ से मिल सकते हैं, जो उन्हें अपने बालों और स्टाईलिंग की जरूरतों के अनुरूप सलाह के साथ डायसन एयररैप मल्टी-स्टाईलर एवं अन्य डायसन हेयर केयर टेक्नॉलॉजी द्वारा व्यक्तिगत स्टाईलिंग सेवा प्रदान करेंगे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच