शांति समिति की बैठक का आयोजन

फ़रीद अंसारी

जानसठ । कोतवाली में शांति समिति की बैठक लेकर सीओ शकील अहमद ने कहा कि बच्चा चोरी या अन्य अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने ग्राम प्रधानों से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहां गया। शुक्रवार को कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक लेते हुए सीओ शकील अहमद ने कहा कि गांव में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या महिला दिखाई दे तुरंत पुलिस को सूचना करें कानून को अपने हाथ में ना लें उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी या अन्य अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कोई भी ऐसी घटना  ने हो जैसे कि पास के जिले में घटित हुई है।



बैठक में सीओ अकील अहमद थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह रविंद्र प्रधान, सत्तार एसआई सुरेंद्र राव थानेदार अजीत सिंह राजेश काम्बोज जमशेद रवि चौधरी, आबिद,बाबर, जावेद  बबलू प्रधान ,आशु कुरेशी आदि रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच