ऑपरेशन के दौरान जच्चा व बच्चा की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का इल्जाम
फ़रीद अंसारी
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में ऑपरेशन के दौरान एक प्रसूता की हालत बिगड़ने के बाद हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में नवजात और उसके पेट में मौजूद बच्चे की भी मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और आरोप लगाया कि चिकित्सक की लापरवाही के चलते पेट में पल रहे बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई।
बताया गया है कि सिकंदरपुर गांव निवासी आजम ने अपनी गर्भवती पत्नी गुलिस्तां को डिलीवरी के लिए मीरापुर में भाटी लाइब्रेरी के निकट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया कि हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक ने नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कही थी। कई घंटे तक उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती रखा और देर शाम अचानक तैनात डॉक्टर उसका ऑपरेशन करने की बात कहने लगे। उसका ऑपरेशन शुरू कर दिया।देर तक बच्चे का सिर फंसा होने की बात कहकर महिला को ऑपरेशन के दौरान खुले पेट में ही मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी को टांके भी नहीं लगाए गए और ब्लीडिंग की हालत में ही उसे मेरठ रेफर किया गया। इस दौरान कुछ दूरी पर ही गुलिस्तां और पेट में उसके बच्चे की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर परिवार और गांव के लोग हॉस्पिटल पहुंचे और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।