शिक्षा से ही बदलेगी जीवन की दशा और दिशा: दर्शन रत्न रावण

 



मुजफ्फरनगर में आदि धर्म समाज के आदि धर्म शुक्राचार्य दर्शन रत्न रावण ने कहा है कि वाल्मीकि समाज की दशा और दिशा शिक्षा से ही बदलेगी तथा बेटो की तरह बेटियो को भी आगे बढ़ाने का अवसर देना होगा।

वाल्मीकि समाज के धर्म गुरू दर्शन रत्न रावण आज कुकडा चौराहा के पास एक बेंकट हॉल में शिक्षा सेमिनार पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के लोगो को हर हाल में नारी शक्ति का सम्मान करना होगा। सेमीनार में आये हुए छात्र छात्राओं ने शिक्षा से जुड़े हुए अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली रितिका वाल्मीकि को सम्मानित भी किया गया। सेमीनार में इंद्रेश सौदाई, आशु कौशल, रवि टांक, अरुण आदिवंशी, शिव कुमार मंगवाने, विनोद ढीलोड, संजय द्रविड़, सावन बहोत, कपिल पाहीवाल, सन्नी सिलेलान, अर्जुन शील, अमित अटवाल, प्रदीप कैसले, मनोज सौदाई एडवोकेट, रविन्द्र बेनीवाल पूर्व प्रधान, मनुप्रिय मजदूर,सोनू सरवट वाल्मीकि, पुष्पेन्द्र बेनीवाल, संजीव गहलौत बामसेफ, प्रेम सुधा, सुधीर बेनीवाल, अनुज बेनीवाल, राजू प्रधान, मोंटी वाल्मीकि, तरूण सुधा, बंटी गहलौत, बुलन्द वाल्मीकि, डॉक्टर प्रदीप पूर्व सभासद, विजेंद्र लोहित, मनोज राजोरिया, अश्वनी वाल्मीकि खतौली, मास्टर रवि ढिंगिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक पिंटू बिडला पटवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच