प्राचीन रामलीला की पत्रिका का हुआ विमोचन
-122 वी बार लगातार किया जा रहा है प्राचीन रामलीला का मंचन
जानसठ,
फ़रीद अंसारी
कस्बे की प्राचीन रामलीला लगातार 122 वर्षों से भगवान श्री रामलीला का मंचन करती आ रही है। समिति के आजीवन संरक्षक जयप्रकाश कंबोज ने बताया कि प्राचीन रामलीला स्टेज पर प्रत्येक वर्ष स्थानीय कलाकारों के द्वारा लीला का मंचन किया जाता है और जो लोग भगवान श्री राम के कार्य में जुड़े हुए हैं उनका परिवार हमेशा से सुखी रहा है। सोमवार को भावी प्रत्याशी नगर पंचायत जानसठ अश्वनी चौधरी एवं समिति के लोगों ने पत्रिका का विमोचन किया। इस दौरान मुख्य रूप से वेद प्रकाश सैनी एडवोकेट, रतन सिंह राजपूत, निशांत कांबोज, उमाशंकर शर्मा, सोनू कुमार गुर्जर, ज्ञानचंद सैनी, अमरजीत सभासद, विकास धनगर, शालू वालिया, आशीष भारद्वाज, विश्वनाथ प्रताप सिंह, श्याम बाबू सैनी, अनिल गोयल, ईश्वरदास शहीद नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।