जानसठ पशु चिकित्सालय में रूरल बैकयार्ड योजना के अंतर्गत किए गए चूजे वितरित

 



फरीद अंसारी

जानसठ। स्थानीय पशु चिकित्सालय में रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति की 22 महिलाओं को चूजो का वितरण किया गया। इस दौरान 22 यूनिट महिलाओं को चूजे वितरण किये गए। बृहस्पतिवार को रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति की महिलाओं को 50 - 50 चूजे वितरित किए गए। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी  डॉ देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति की जिन महिलाओं ने रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत चूजे लेने हेतु आवेदन किया हुआ था, उन महिलाओं को 50- 50 चूजे वितरण कराए जा रहे हैं। पशु चिकित्सालय जानसठ में गांव कासमपुर खोला, नया गांव निजामपुर, जड़बड़, कटिया आदि की अनुसूचित जाति की महिलाओं को चूजे वितरण किए गए। कुल 22 यूनिट महिलाओं को चूजे वितरण किए गए। एक यूनिट में 50 चूजे होते हैं जिनमें 22 यूनिट को अलग-अलग चूजे का वितरण कराया गया है। जिनका पालन पोषण करने की जिम्मेदारी इन्हीं महिलाओं की होगी। इस दौरान डॉ ललित कुमार पशु चिकित्सक हाशमपुर, डॉ कुलदीप पशु चिकित्सक कासमपुर खोला मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच