सरकारी वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन

 




शब्बीर अहमद



बुलंदशहर: वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर परिवहन विभाग पहले से काफी चिंतित है। जिसके लिए विभाग द्वारा समय - समय पर लोगों को प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जाता है तथा प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच कर आवश्यक कार्यवाही भी की जाती है। इस बार विभाग सरकारी कामकाज में लगे वाहनों की प्रदूषण जांच करने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन में निशुल्क प्रदूषण जांच शिविर कर रहा है। जिसमे एआरटीओ मुंशीलाल ने जनपद के सभी सरकारी विभागों को सरकारी कार्यों में लगे वाहनों को प्रदूषण जांच के लिए पुलिस लाइन भेजे जाने के लिए पत्र भेजा है। 

        एआरटीओ मुंशीलाल ने बताया कि सरकारी कामकाज में लगे वाहनों की समय पर प्रदूषण जांच नही हो पाती है। कुछ वाहन तो ऐसे है जिनकी प्रदूषण जांच काफी समय पहले हुई थी। विभाग द्वारा जनपद के सभी विभागों में लगे राजकीय वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन पुलिस लाइन में किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच